गुर्जर आंदोलन के कारण भरतपुर में मोबाइल इंटरनेट सेवाओ पर रोक

0
371

जिला मजिस्ट्रेट, भरतपुर के पत्र क्रमांक न्याय/इंटरनेट/2020/35418 दिनांक 16.10.2020 द्वारा अवगत कराया गया है कि गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति द्वारा गुर्जर समाज को आरक्षण दिये जाने की मांग को लेकर चल रहे धरने के मद्देनजर सतर्कता बरतते हुए इंटरनेट बेन करने के आदेश दे दिए।

ग्राम अड्डा पुलिस थाना व तहसील बयाना जिला भरतपुर ने दिनांक 17.10. 2020 को महापंचायत आरक्षण आन्दोलन की मांग को लेकर तथा अन्य जिलों की सोशल मीडिया, वाट्सएप ग्रुप पर घटनाओं को बढ़ा-चढाकर प्रचारित-प्रसारित किया जा रहा है। इससे उपखण्ड बयाना जिला भरतपुर की कानून व्यवस्था एवं शान्ति व्यवस्था को बाधित होने की पूर्ण सम्भावना हैं।

इस दौरान उपखण्ड/तहसील क्षेत्र बयाना, वैर, भुसावर एवं रूपवास की कानून व्यवस्था एवं लोक सुरक्षा को बनाए रखने हेतु टेलीकॉम कम्पनियों द्वारा इंटरनेट सेवाओं को प्रतिबंधित करना काफी कारगर सिद्ध हो सकता है। जिला मजिस्ट्रेट, भरतपुर से प्राप्त पत्रानुसार दिनांक 16.10.2020 को रात्रि 12.00 बजे से दिनांक 17.10.2020 को रात्रि 12.00 बजे तक टेलिकॉम कम्पनियों द्वारा इटरनेट सेवाओं पर प्रतिबंध लगाने का अनुरोध किया गया है।

अतः जिला भरतपुर के उपखण्ड बयाना में गुर्जर समाज को आरक्षण दिये जाने की मांग पर तथा वाट्सएप के माध्यम से अफवाह फैलाई जाकर कानून व्यवस्था एवं लोक सुरक्षा को खराब किए जाने के कारण Temporary suspension of Telecom Services (Public emergency or public Safety) Rules 2017 दिनांक 07 अगस्त 2017 के नियम 2 (1) के तहत गृह (ग्रुप-9) विभाग राजस्थान सरकार जयपुर के आदेश कमांक एफ.35(1)गृह-9/2006 दिनांक 02.02.2017 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए सम्पूर्ण उपखण्ड/तहसील क्षेत्र बयाना, वैर, भुसावर एवं रूपबास जिला भरतपुर में इंटरनेट सेवाएं बाधित रहेंगी।

सेवाओं की बात करें तो 2G/3G/4G/Data internet Services, whatsapp, Facebook, twitter and other social media by internet Services provider (Except Voice call of landline and mobile phone) सेवाओं को दिनांक 16.10.2020 को मध्यरात्रि 12.00 बजे से दिनांक 17.10.2020 को मध्यरात्रि 12.00 बजे तक अस्थाई रूप से निलम्बित किया जाता है।

सरकारी कार्यालयों की बी.एस.एन.एल ब्रॉडबैंड व अन्य की लीज लाईन संचालित रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here