अलवर पुलिस द्वारा महिला सुरक्षा एवं सम्मान हेतु चलाया अभियान आवाज

0
252

कानूनो के प्रति सजग करने ,लैगिक समानता उत्पन्न करने ,महिला अपराधो मे कमी लाने एवं युवाओ/बालको मे महिला सुरक्षा एवं सम्मान का भाव जागृत करने के उद्देश्य से जिला पुलिस अलवर द्वारा एक विशेष अभियान ‘आवाज’ चलाकर जनता में जागरूकता फैलाने का नैतिक कार्य किया गया है।

तेजस्वनी गौतम पुलिस अधीक्षक अलवर ने बताया कि श्रीमान अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस सिविल राइट्स एवं ए.एच.टी राज0 जयपुर के निर्देशानुसार दिनाक 13-10-2020 से दिनाक 12-11-2020 तक महिलाओ / बालिकाओ की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के अधिकारों एवं कानूनो के प्रति सजग करने लैगिक समानता उत्पन्न करने की पहल की।

साथ ही महिला अपराधों मे कमी लाने एवं युवाओ / बालको मे महिला सुरक्षा एवं सम्मान का भाव जागृत करने के उद्देश्य से जिला पुलिस अलवर द्वारा एक विशेष अभियान ‘आवाज’ (AAWAJ -Action against women related crime and awareness for justice ) चलाया गया ।

जिसकी प्रथम कडी मे श्री शिवलाल बैरवा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अलवर द्वारा चौकी सम्मन बास थाना नौगावा पर श्री मोहनसिह एसआई थानाधिकारी थाना नोगावा व स्टाफ की उपस्थित मे सीएलजी सदस्यो ग्राम रक्षक पुलिस मित्र व सभी ग्रामो के मोजिज व्यक्ति की मीटिग आयोजित की गई । मीटिग मे महिला अत्याचार / बलात्कार की घटनाओ को रोकने के साथ महिलाओ मे सुरक्षा सम्बन्धी कानूनी जागरुकता एव युवाओ को नारी सम्मान के महत्व को समझने के बारे मे चर्चा की गई ।

सभी ग्राम रक्षको पुलिस मित्रो सीएलजी सदस्यो को अपने अपने क्षेत्र में महिला अत्याचार को रोकने तथा महिलाओ के प्रति युवाओ एवं बालको मे महिला सुरक्षा एवं सम्मान का भाव जागृत करने हेतु अपने अपने ग्राम / ढाणी / क्षेत्र मे अधिक से अधिक प्रचार करने की समझाईश की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here