वनडे सीरीज के पहले मेंच में भारत की जीत के 5 बड़े कारण के चलते पहला मुकाबला टीम इंडिया ने 66 रनों से जीत लिया. मेन ऑफ़ द मेच का खिताब शिखर धवन को मिला. जो शतक से चुक गए मगर उन्होंने टीम इंडिया को सधी हुई शुरुआत दी.
ये रहे भारत की जीत के 5 बड़े कारण
इंग्लैंड के खिलाफ पहला वनडे इंडिया ने जीता जिसके सूत्रधार रहे शिखर धवन, तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा, विराट कोहली, के एल राहुल और कृनाल पांड्या. इन खिलाडियों ने एक हारी हुई बाजी को जीत में तब्दील कर दिया.
जेसन रॉय और जोनी बेरिस्टो ने शुरुआत बहुत तेज रन गति से की और भुवनेश्वर को छोड़ कर सभी गेंदबाजो को धोना शुरू कर दिया. शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्द कृष्णा और और कृनाल पंड्या के शुरूआती स्पेल को फेल कर दिया.
तेज रन गति का आलम यह रहा की भारत की शुरुआत में 14 ओवरों में केवल 64 रन बने वही इंग्लेंड ने 15ओवरों में 135 रन जड़ दिए.
भारत के पहली पारी में टॉस जीतने के बाद 317 रन बनाने के बाद इंग्लेंड ने बहुत तेज शुरुआत की और महज 14 ओवरों में ही 135 बना डाले वही इस स्कोर पर जैसन रॉय को प्रसिद्द कृष्णा ने चलता किया वही जोनी बेरिस्टो ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से गेंदबाजो की नकेल कस दी.
मगर भारत की जीत के 5 बड़े कारण रहे इन खिलाडियों की रही अहम् भूमिका जिन्होंने अंग्रेजो का किया बंटाधार और इनकी जीत से दूर कर दिया.