जिला टोंक में अवैध बजरी खनन की रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही तीन ट्रैक्टर ट्रॉली अवैध बजरी से भरी हुए जप्त कर तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। मोटरसाइकिल चोरी में 4 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। तीसरी कार्यवाही के तहत बोलेरो चोरी में वांछित चल रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया।
दिनांक 22.10.2020 को जिला टोंक में माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों की पालना में अवैध बजरी खनन की रोकथाम हेतु ओमप्रकाश, पुलिस अधीक्षक टोंक के आदेशानुसार, अति0 पुलिस अधीक्षक टोंक श्री विपिन शर्मा व उप पुलिस अधीक्षक उनियारा श्री राजेश मलिक के मार्गदर्शन में जिला टोंक में कार्यवाही की गई।
• थानाधिकारी उनियारा श्री नरेन्द्र कुमार पुलिस निरीक्षक मय एसआईटी टीम के के गाँव हाथी भाटा खेडा रोड पर अवैध बजरी से भरे हुए तीन ट्रेक्टर ट्रोली को जप्त कर तीन चालकों कमशः श्री आशाराम पुत्र बुद्धिप्रकाश जाति माली उम्र 19 साल निवासी बनेठा, श्री महेन्द्र पुत्र कजोड निवासी ककोड, आशाराम पुत्र कजोड मल निवासी संग्रामपुरा थाना बनेठा को गिरफ्तार कर अभियोग पंजिबद्ध किया गया। प्रकरण में अनुसंधान जारी है।
थानाधिकारी बनेठा के नेतृत्व में थाना बनेठा के प्रकरण संख्या 08/2020 धारा 379, व प्रकरण संख्या 252/19 धारा 379 भादस थाना पुरानी टोंक में बोलेरो चोरी में वांछित चल रहे अभियुक्त श्री छोटू लाल उर्फ छोट्या पुत्र रामसिंह जाति मीणा निवसी टुण्डपुरा थाना वेर जिला भरतपुर को दिनांक 21.10.2020 को गिरफ्तार किया जाकर अनुसंधान जारी है.
थानाधिकारी मालपुरा के नेतृत्व में थाना मालपुरा के प्रकरण संख्या 209/2020 धारा 379, में मोटरसाईकिल चोरी में वांछित चल रहे अभियुक्त 1, श्री बाबू लाल पुत्र रामरतन जाति जाट निवासी तामडिया, 2 श्री विष्णु चोधरी पुत्र नेहनू जाट निवासी हाल कच्ची बस्ती निवाई , 3 श्री जितेन्द्र पुत्र पन्नालाल जाट निवासी रजवास, 4 सुरज पुत्र रामजीलाल शर्मा निवासी जुझारपुरा को दिनांक 21.10.2020 को गिरफ्तार किया जाकर अनुसंधान जारी है।