अभी अभी आयी खबर के अनुसार बिहार से दलित नेता राम विलास पासवान का निधन हो चुका है। वो काफी समय से बीमार थे। बिहार में चुनावो में उनकी पार्टी चर्चा का विषय भी है।
इसी के दलित राजनीति का वक अध्याय समाप्त हुआ है। श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा हुआ है।आज सुबह से उनके बेटे चिराग पासवान चिंतित दिखाई दे रहे थे और हर बात में उनको अपने पिताजी की याद आ रही थी।
पापा….अब आप इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन मुझे पता है आप जहां भी हैं हमेशा मेरे साथ हैं।
Miss you Papa…
इस से कुछ देर पहले भी उन्होंने अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करते हुए उनको अपने पिताजी के स्वास्थ्य का हवाला देना पड़ा।
लोक जनशक्ति पार्टी के सभी प्रत्याशीयों को ढेर सारी बधाई।बिहार के आने वाले भविष्य लिए आप सभी का जीतना ज़रूरी है।जे॰डी॰यू॰ को वोट देने का मतलब बिहार को बर्बाद करना। पापा की सेहत ज़्यादा ख़राब होने के कारण आप सब के बीच अभी नहीं आ पा रहा हूँ।पापा की सेहत ठीक होते ही आप सब के साथ बीच