पुष्करमेलाऔर पुष्कर कैमलफेयर भारत का सबसे पुराना मेला है जो लम्बे समय से चला आ रहा है और वक़्त के साथ साथ इस मेले ने इंटरनेशनल ख्याति प्राप्त की है, इस मेले के मुख्य आकर्षण पशु प्रतियोगिता और पुराने रीती रिवाज से सम्बंधित खेल खेले जाते है.
वक़्त के साथ साथइस मेले ने दुसरे देश में लोगो को भी आकंषण किया है और इशी वजह से अब यह पुष्कर इंटरनेशनल मेला बन गया है यह मेला प्राय १५ दिन का रहता है पेर जिसमें ७-८ दिन अलग अलग compititationहोते है जिसमे अलग अलग देश के लोग भाग लेते है
इस मेले के मुख्य आकर्षण इस प्रकार है
- १.साफा bandai
- २.रस्सा कस्सी
- ३.कबड्डी
- ४. चित्रकला
- ५. धोती प्रतियोगिता
- ६. घोडा dance
- ७. घोडा दौड़
- ८. कैमल प्रतियोगिता
- ९. मटकी प्रतियोगिता
- १०. मूंछ प्रतियोगिता
इस मेले की लोकेशनराजस्थान के अजमेर जिला के पुष्कर तहसील में है. अजमेर जोकि जयपुर से १२० कम दूर है और पुष्कर अजमेर से १६ कम दूर है यह जगह जयपुर से बहुत अची तरह से जुडी है और बस ,ट्रेन, प्राइवेटवेहिक्ल से आसानी से आ सकते है
इस मेले का खुद का ग्राउंड है जहा यह प्रतियोगिता होती है जिसे पुष्कर मेला ग्राउंड से बी जाना जाता है
मेले में इसके आलावा समूचे भारत से लोग जानवर की खरीद फरोस के लिए आते है जिसमे मुख्य तोर पैर राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, महारास्थय, तमिलनाडु है
और मेले के मुख्य जानवर १. घोडा २. ऊँट ३.गाय ४. बेल ५. भेड़
घोड़ो में मुख्य नशल १. मारवाडी २. सिंधी ३. नुकरा ४. khathiyawadi. इन सबमे से लोग मारवाडी घोड़े को ज्यादा पसन्द करते है और इसकी खरीद फरोस करते है घोड़ो की कीमत आसमान छु ती है
जिसमे कीमत कम से कम ५००० से सुरु होक १.५ करोर तकभी जाती है और इसके साथ पर्यतक हॉर्स सफरी का आनद लेते है
PushkarMela 2020 Datesजहाँ तक बात आती है पुष्कर मैले की तो पिछले वर्ष यह मेला ५ नवम्बर से १२ नवम्बर को आयोजित हुआ था और जैसा की खबरों में प्रसारित हो रहा है उनकी मानें तो इस वर्ष
जोPushkarMela 2020 News सामने आ रही है उसमे कोविड 19 के संक्रमण को देखते हुए इस भीड़ भरे आयोजन के कारण फैलने वाले संक्रमण के मद्देनजर PushkarMela 2020 covidका आयोजन रद्द करने का फैंसला लिया गाय है, अमूमन ऐसे फैंसले जिला प्रशाशन लेता है और चूँकि अजमेर का प्रशाशन कड़े फैसले लेने के लिए माना जाता है तो ऐसा कठोर फैंसला आना संभावित लग रहा था.
वैसे तो बड़ी अपडेट PushkarMela 2020 updateके रूप में मेले को रद्द करना हीजान पड़ता है फिर भी इस से जुडी कोई नयी अपडेट के लिए आप हमारे इस न्यूज़ वेब पोर्टल को सब्सक्राइब जरुर करें. साथ ही आप यह भी कमेंट करके बताये की PushkarMela 2020 canceled हुआ है उस पर आपकी क्या प्रतिक्रिया है ?
Pushkar Mela 2020 in Hindi में लिखे इस अर्टिकल को अंग्रेजी में अनुवाद करने के लिए आप गूगल अंग्रेजी ट्रांसलेट की मदद ले सकते हैं.