पुलिस थाना मनोहरपुर ने करीब 2 करोड़ 45 लाख रुपए की ज्वेलरी की टैक्स चोरी करते एक मुलजिम को किया गिरफ्तार। एक वाहन पिकअप किया जब्त।
पुलिस थाना मनोहरपुर द्वारा की गइ कार्यवाही में एक पिकअप में भर कर ले जा रहे अवैध आभुषणों को जब्त किया जीने टैक्स की चोरी करने की नीयत से ले जाया जा रहा था. साथ ही ज्वेलरी की सुरक्षा करने वाले गनमैन से एक रिवॉल्वर व 10 कारतूस भी बरामद किये हैं.
पिकअप बन्द बॉडी रजिस्ट्रेशन नम्बर RJ- 14-GL-1348 को जो जयपुर से दिल्ली की तरफ जा रहे संदिग्ध वाहन को मनोहरपुर टोल प्लाजा से पूर्व रोककर चैक किया । उक्त वाहन के संदिग्ध होने व वाहन में बैठे चालक ओमप्रकाश पुत्र मंगलराम जति जाट उम्र 32 साल निवासी बोराज थाना जोबनेर जयपुर व उसके साथ बैठे व्यक्ति गनमैन सत्यप्रकाश पुत्र नंद कुमार जाति ब्राहम्ण उम्र 30 साल निवासी धसका थाना बासगांव जिला गोरखपुर यू पी हाल मकान नम्बर 99 पोलोविक्ट्री कांती नगर कोशिक मेडीकल के उपर जयपुर के पास एक रिवाल्वर मय जिन्दा 10 कारतूस मिले.
वहा मौजूद ड्यूटी अधिकारी द्वारा उक्त वाहन व उसमे बैठे लोगो को थाने पर लाकर वाहन मे बैठे व्यक्ति से जानकारी की गई तो बताया कि उक्त वाहन मे ज्वैलरी जयपुर से दिल्ली लेकर जा रहे है। वाहन में बैठे व्यक्ति सत्यप्रकाश पुत्र श्री नंदकुमार जाति ब्राहम्ण उम्र 30 साल निवासी धसका थाना बासगांव जिला गोरखपुर यू पी हाल मकान नम्बर 99 पोलोविक्ट्री कांती नगर कोशिक मेडीकल के उपर जयपुर के पास मिनी रिवॉल्वर व 10 जिन्दा कारतूस के सम्बंध में कोई लाईसेन्स/ परमिट नही होना पाया गया।
वाहन में बैठे व्यक्तियो के पास मिले फर्मों की ज्वैलरी के कागजात के आधार पर GST विभाग जयपुर राजस्थानको सूचित किया गया.उक्त विभाग के अधिकारियो द्वारा प्रथम दृष्टया जांच से माना कि उक्त वाहन संख्या RJ-14-GL-1348 मे करीब 2 करोड 45 लाख रुपये की ज्वैलरी की GST टैक्स चोरी कर जयपुर से दिल्ली लेकर जा रहे थे इन्होने करीब 10 लाख रूपये की GST टैक्स की चोरी करना प्रथम द्रष्टया में प्रतीत हो रहा है।
GST विभाग द्वारा वाहन को निरुद्ध किया गया है । वाहन मे मिले अलग अलग फर्मो के ज्वैलरी के दस्तावेजों की GST विभाग द्वारा कार्यवाही की जा रही है ।