लाठी में नशे के सौदागरों के खिलाफ जिला पुलिस बड़ीकार्यवाही

0
433

पुलिस थाना लाठी द्वारा 87 किलो 600 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद, 01 गिरफ्तार

जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ. अजय सिंह के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा के निर्देशन में जिले में नशीले पदार्था की तस्करी के खिलाफ पिछले कुछ दिनों से चलाए जा रहे अभियान का फायदा देखने को मिला है।

आज दिनांक 01.10.2020 को वृताधिकारी वृत पोकरण माता राम के सुपरविजन में थानाधिकारी पुलिस थाना लाठी उनि अचलाराम मय टीम द्वारा 01 गिरफ्तार करते हुए 87 किलो 600 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया गया।

जिला जैसलमेर में जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ अजयसिंह का आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर राकेश बैरवा के निर्देशन में अवैध डोडा पोस्त एवं अफीम के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 01.10.2020 को दौराने गस्त थानाधिकारी पुलिस थाना लाठी को जरिये मुखबिर से सूचना मिली।

भाखरराम पुत्र राजुराम जाति बिश्नोई निवासी धौलिया काले रंग की बिना नम्बरी स्कार्पियों गाड़ी में भारी मात्रा में अवैध डोडा पोस्त लेकर पोकरण से धौलिया की तरफ एनएच 11 होते हुए आ रहा है।

वगैरा सूचना पर अचलाराम उनि थानाधिकारी पुलिस थाना लाठी मय जाब्ता कानि बुद्धाराम, भागीरथ, रामनारायण, अनिल कुमार, रघुवीर सिंह सरकारी जीप चालक मनोहर सिंह कानि. कस्बा धौलिया के पास पहुंचकर नाकाबंदी शुरू की इतने में पोकरण की तरफ से माफी सूचना के काले रंग की स्कार्पियो गाड़ी तेज गति से आई.

जिसे रूकने का इशारा किया मगर वाहन चालक द्वारा स्कार्पियो को भगाकर आबादी धौलिया में से होकर श्री भादरिया औरण की तरफ भाग गया। उक्त स्कार्पियो भादरिया औरण में इधर-उधर भगाता रहा। कुछ दूरी पर रेत के टीलों में स्कार्पियो फंस गई।

स्कार्पियो चालक भाखरराम पुत्र राजुराम जाति बिश्नोई उम्र 36 वर्ष निवासी धौलिया पुलिस थाना लाठी जिला जैसलमेर का डोडा पोस्त से भरी स्कार्पियो के पकड़कर डोडा पोस्त का तौल किया गया तो 87 किलो 600 ग्राम हुआ। भाखरराम को गिरफ्तार किया गया जाकर डोडा पोस्त जब्त किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here