आज दिनांक 9 अक्टूबर 2020 की शुरुआत के साथ ही तड़के पुलिस कारवाही ने अपराधियो की नींद भी हराम कर दी। पुलिस थाना सदर हनुमानगढ़ की कार्यवाही से चोरो में दहशत है।
दरअसल कुछ दिन पहले हुई चोरी के तहत जण्डावाली में एक दुकान का ताला तोड़ कर मोबाईल, एलसीडी व अन्य सामान तथा नगद रूपये चोरी करने वाले आरोपी गुरमीत सिंह उर्फ गगी व मनीष कुमार इस कार्यवाही में हिरासत में लिए गए।
उक्त चोरी दिनाक 24.07.2020 को दीपक गिल्होत्रा की बस स्टैंड जण्डावाली की मोबाईल शॉप गिल्होत्रा मोबाईल एण्ड ट्रेडर्स से रात्रि को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा शटर का ताला तोड़ कर दुकान में से 8 बड़े मोबाईल, 40 छोटे कि पेड़ मोबाईल, 7-8 पुराने मोबाईल, 50 चार्जर, 50 हेडफोन, 50 मेमोरी कार्ड, 10 पैन ड्राईव तथा 02 एलसीडी, 5 आयर्न प्रेस करीब 10000 रूपये नगद व अन्य सामान चोरी कर ले गये थे।
इन अपराधियो की तलाश हेतु गठित टीम के पूर्ण लगन व निरतर अथक प्रयासों के चलते दिनाक 08 10 2020 की देर रात को इस की घटना को अंजाम देने वाले शातिर चोर मनीष कुमार और गुरमीत सिंह को गिरफ्तार किया गया है। पुछताछ में अपराधियों ने अब तक इस चोरी की घटना के अलावा 07 मोटरसाईकिल चोरी करना भी स्वीकार किया है।