थाना अधिकारियों को कार्यवाही करने बाबत निर्देशित किया है। जिसके तहत थाना कोतवाली झालावाड द्वारा शहर झालावाड़ में आईपीएल क्रिकेट पर सट्टे की खाईवाली करते हुये 05 अभियुक्तो को अभियुक्त अन्ना उर्फ अनीस पुत्र रफीक खान जाति मुसलमान निवासी कोठारी भवन के पीछे पुरानी जैल रोड झालावाड के रिहायशी मकान में दबिश देकर दिनांक 12.10.2020 रात्रि सट्टे की खाईवाली करते हुये को गिरफ्तार किया।
इन लोगो के कब्जे से सट्टा राशि 6900 रूपये नगद व सट्टा रकम हिसाब 1832975/- . 01 एलईडी BESTON कम्पनी की 102 सीएमएस मय रिमोट, 01 टीवी एलजी चाईना पल्स मय रिमोट. 01 RAJIANT कम्पनी का सेटअप बॉक्स, 01 लैपटाप डेल कम्पनी, 01 पेन ड्राइव 16 जीबी एवं 13 मोबाईल फोन, 1 स्विफट कार, 1 स्कूटी, 1 मोटरसाईकिल जप्त करने में बड़ी सफलता हासिल की है।
छायाचित्र पुलिस टीम मय मुलजिम
विशेष टीम का गठन :- पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दिनांक 12.10.2020 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
राजेश यादव के निर्देशन में व वृत्ताधिकारी वृत्त झालावाड श्री अमित कुमार (प्रशिक्षु आई.पी.एस ) के सुपरविजन में थानाधिकारी थाना कोतवाली झालावाड एवं जिला स्पेशल टीम के संयुक्त नेतृत्व में टीम का गठन किया ।
शहर झालावाड़ में मुखबीर की सूचना पर आईपीएल क्रिकेट सट्टे पर लगातार निगरानी रखते हुये स्थानो को चिन्हित कर त्वरित कार्यवाही कर वर्तमान में चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच में आईपीएल की क्रिकेट टीम बैगलोर व कोलकत्ता नाईंट राईडर्स(केकेआर) के मैच पर सट्टे के कारोबार की सूचना मिली।
इस ओर कार्यवाही के तहत अन्ना निवासी कोठारी भवन के पीछे पुरानी जैल रोड झालावाड के रिहायशी मकान में दबिश देकर दूसरे अन्य जिसमे 1. राजकुमार उर्फ राजा 2. आदिल खान, 3. रसीद खान, 4 ईरफान, 5. अन्ना उर्फ अनीस को गिरफ्तार किया।
उक्त घटना में क्रिकेट सट्टे में प्रयुक्त सट्टा राशि 6900 रूपये सट्टा रकम हिसाब 1832975 मय उपकरण 01 एलईडी BESTON कम्पनी की 102 सीएमएस मय रिमोट, 01 टीवी एलजी चाईना पल्स मे रिमोट, 01 RAJIANT कम्पनी का सेटअप बॉक्स. 1 लैपटाप डेल कम्पनी, 01 पैन ड्राईव 16 जीबी व 13 मोबाईल फोन, 1 स्विफ्ट डिजायर कार, 1 स्कूटी, 1 मोटरसाइकिल जप्त करने में बडी सफलता हासिल की है। शहर झालावाड़ में जुआ, सट्टा व आईपीएल पर क्रिकेट सट्टे खेलने वालो के विरूद्व लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।