बीकानेर में की गई कार्यवाही में हथकढ़ी शराब के साथ ढाणी तारा सिंह वाली कविता टिब्बी के निवासी सीताराम पुत्र लालचन्द को हिरासत में लिया. जिसके बारे में हनुमानगढ़ के आधिकारिक पुलिस हैंडल ने अपने ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी है।
टिब्बी में श्री प्रफुल्ल कुमार महानिरीक्षक पुलिस रेंज बीकानेर और राशि डोगरा डूडी पुलिस अधीक्षक महोदय हनुमानगढ के निर्देशन अभी में अवैध धंधों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है।
जिसकी देखरेख जस्साराम बोस आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय हनुमानगढ़ और दिनेश राजोरा आरपीएस वृताधिकारी वृत संगरिया कर रहे हैं। इनके साथ थानाधिकारी भूप सिंह सहारण के निर्देशन कार्यवाही की जा रही है।
जिसके फलस्वरूप महेन्द्रसिंह हैडकानि ने अपनी पुलिस टीम के कल दिनांक 03.10.2020 को सीताराम पुत्र लालचन्द निवासी ढाणी तारासिंह वाली कस्बा टिबी के कब्जे से 13 लीटर अवैध हथकढ़ शराब बरामद की गई। जिसकी आगे जांच अनुसधान श्री राजकुमार स0उ0नि0 के द्वारा की जा रही है ।