आज दिनांक 4 मई 2021 को अंतिम सुचना मिलने तक रुपये अक्षरे 271892864.00/- जुटाए जा चुके हैं और इसमें 4456 दानदाताओ और भामाशाहो का योगदान है. इस धन राशी का उपयोग Education Vision 2020 के अनुसार सरकारी स्कूलों का विकास कर उन्हें institutions of excellence में तब्दील करने में किया जायेगा.
Gyan Sankalp Potal Kya hai ?
ज्ञान संकल्प योजना Gyan Sankalp Portal Yojana एक जनता और राजस्थान सरकार का मिश्रित प्रयास है, जिसका मोटिव है जन साधारण में उपलब्ध भामाशाह और CSR donor list में चिन्हित लोगो से education funding करवाई जाती है और इसके लिए एक online platform बना या हुआ है उसी को हम ज्ञान संकल्प पोर्टल कहते हैं.
ऐसे समाज के भामाशाह इस तरह ना केवल समाज के बल्कि सरकार का काम भी आसान करते हैं. इसके लिए 80G के तह इनकम टैक्स में उन्हें छुट दी जाती है. यह वित्तीय सहायता दोनों सरकार तथा जन प्रतिनिधि और बिजनेसमैन के लिए फायदे का सौदा प्रतीत होता है.
अशोक गहलोत का gyan sankalp portal पर सन्देश
राजस्थान राज्य के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत Ashok Gehlot (Hon’ble Chief Minister, Rajasthan) का सन्देश मुख्य पेज पर प्रसारित किया हुआ है उसमे कहा गया है हम साथ रह कर करेंगे तो सफल रहेंगे और आइये हाथ मिलाएं और बच्चो के भविष्य को बेहतर बनायें ज्ञान का संकल्प लें.
Govind Dotasara On Gyan Sankalp
ज्ञान संकल्प वेबसाइट Website of Gyan Sankalp पर राजस्थान राज्य के शिक्षा मंत्री गोविन्द डोटासरा का यह मेसेज भी पोस्ट किया हुआ है कि दानदाता आगे आयें और इस सरकारी स्कूलों का चेहरा मोहरा बदलने में सरकार की मदद करें.
दानदाताओ हेतु टैक्स मे छुट के प्रावधान
राज्य सरकार भामाशाहो और दानदाताओ के लिए काफी लचीली प्रक्रिया के तहत GET TAX EXEMPTION UNDER SECTION 80G जैसे प्रोग्राम चलाती है. इसके तहत डांकी गई धन राशी को आपके द्वारा दिए जाने वाले इनकम टैक्स से घटा दिया जाता है. इससे ना केवल मनोबल बढ़ता है बल्कि समाज में दान देने वाले की इज्जत भी बढती है.
ज्ञान संकल्प की मदद से स्कूल की मदद कैसे करें ?
आप किसी सरकारी विद्यालय को गोद ले सकते हैं. जिसे अंगेजी में हम Adopt a School in rajasthan कहते हैं और इसके तहत आप सरकारी विद्यालय को मासिक तौर पर धन राशी उपलब्ध करवाने के लिए किसी भी पेमेंट मोड की मदद ले सकते हैं.
इसके अलावा समय समय पर कुछ प्रोजेक्ट चलते रहते हैं उनमे भी आप अपने सामर्थ्य की मदद से योगदान दे सकते हैं. इसके लिए आप Support a Project की मदद लेकर यह कार्य कर सकते हैं. प्रोजेक्ट आप अपने सुविधा के हिसाब से भी बना सकते हैं.
Mukhyamantri Vidyadaan Kosh क्या है ?
यदि आप Mukhyamantri Vidyadaan Kosh मे कंट्रीब्यूट करना चाहे तो भी आपके लिये विकल्प खुले हैं बस आपको Donate to a School जैसे लिंक पर क्लिक करके gyan sankalp portal login करना होता है. धन राशी दान करके gyan sankalp donation receipt भी प्राप्त करे जिसे टेक्स में छुट मिले.
Gyan sankalp portal par registration kaise kare ?
ज्ञान संकल्प रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप Gyan Sankalp Portal Registration पर विजिट करके अपने मोबाइल number और उस पर आया otp डालकर अपनी प्रोफाइल बनाकर रजिस्टर करें. इमेल और पासवर्ड कही लिख कर रखें. भूल जाए तो forget password पर जाकर रिसेट करें.
कंपनी/ एन.जी.ओ./संस्थाओं भी अपने लॉग इन प्रक्रिया को इसी तरह पूर्ण कर सकते हैं. वही जो सरकारी कर्मचारी हैं वो शिक्षा विभागीय कार्यालय वाली id और correct password डाल कर लॉग इन login gyan sankalp website कर सकते हैं.