जोधपुर में पंहुची कोरोना वैक्सीन की पहली खेंप

0
300

जोधपुर. कोविड वैक्सीन जोधपुर में जल्द लगने वाली है। इस वैक्सीन को सर्वप्रथम जोधपुर के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ( सीएमएचओ) डॉ. बलवंत मंडा लगवाएंगे। ताकि अन्य हैल्थ वर्कस में कोरोना वैक्सीन को लेकर किसी तरह की भ्रांति नहीं रह पाएगी।

CMHO के अनुसार पूरे विश्व कल्याण हेतु कोरोना टीकाकरण एक बड़ा टास्क है, जिसे सभी को मिलजुलकर पूरा करना होगा। इसमें स्टाफ व शहरवासियों के सहयोग की दरकार है। मंडा ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार ही वैक्सीनेशन कार्यक्रम होगा, राजस्थान कोरोना प्रबंधन में शुरू से अग्रणीय रहा है। टेस्टिंग और रिकवरी में उल्लेखनीय रिकॉर्ड के चलते राज्य देश के अग्रणी राज्यो में से एक रहा है।

विभाग का ये कार्य चिकित्साकर्मियों का कांफिडेंस बढ़ाने के लिए बहुत कारगर साबित होगा। सीएमएचओ डॉ. मंडा ने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन में किसी प्रकार के साइड इफैक्ट नहीं है कोविड वैक्सीन लगाने के बाद कोरोना से बचाव होगा। इस बारे में कोई संशय नहीं रखे। सभी कोविड उसी तरह वैक्सीनेसन के अंदर भी वैक्सीनेशन में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here