बिरकाली गांव मे चोरी, जानलेवा हमले की वारदात को अन्जाम देने वाले मुख्य मुल्जिम गगनदीप उर्फ गोल्डी को किया गिरफतार
पुलिस थाना नोहर महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रैंज बीकानेर श्रीमान प्रफुल कुमार व पुलिस अधीक्षक हनुमानगढ़ श्रीमति राशी डोगरा डूडी के निर्देशन में अति0 पुलिस अधीक्षक नोहर व सीओ साहब नोहर के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी सुदर्शन कुमार पु0नि0 पुलिस थाना नोहर द्वारा गठित टीम ने मुकदमा में फरार चल रहे मुख्य आरोपी मुल्जिम गगनदीप उर्फ गोल्डी पुत्र औमप्रकाश जाति नायक उम्र 25 साल निवासी भोगराना हाल वार्ड 02 साहवा बाईपास नोहर को गिरफतार किया।
घटना का विवरण देते हुए किशन कुमार निवासी बिरकाली ने बताया कि वो श्री बालाजी ईन्ट उधोग बिरकाली पर मुनीम का काम करता है तथा कल दिनांक 10.07.2020 के शाम करीबन 7-8 पीएम बजे सी मेरे घर चला गया था तथा हिसाब किताब के 100000 रुपये मै ईन्ट भटटा से ले गया था वो मैनें मेरे घर पर कोठा/कमरा मे बनी अलमारी में रख दिये तथा करीबन 40-50 हजार रुपये मेरे स्वयं के फसल विक्री के और थे वो भी अलमारी में ही थे.
मैं तथा मेरी औरत तथा मेरी दो लडकीया चारो खाना खाकर करीबन 10 बजे सी घर के कमरो के ताले लगाकर घर की बाखल मे सो गये रात्री करीबन 2.30 – 3 बजे घर के कमरा में खुडके होने की आवाज आई तो मै व मेरी घरवाली दोनों जाग गये मैनें घर के अन्दर जाकर देखा तो मुझे कमरा के अन्दर कोई आदमी होने का महसूस हुआ तब कमरा के दरवाजा के चोगट के उपर बिना किवाड के जंगला के अन्दर से झांककर देखा तो एक आदमी अन्दर खडा था.
मैने जोर जोर की आवाज लगाई तो ईतने मे ही कमरे के अन्दर से वह व्यकति जंगला के अन्दर से बाहर निकलने लगा मैनें उसे पकडने की कोशिश की तो वह आंगन में गिर गया और खडा होकर एक चाकूनुमा धारदार हथियार से मुझे जान से मारने की नियत से मेरे पेट व छाती पर तीन चार वार कर दिये जिससे मेरे खुन बहने लगा मै गिर गया मेरी औरत ने कमरा सम्मान तो अलमारी टूटी हुई थी जिसमे से 100000 ( एक लाख ) रुपये नही मिले।
तब प्राथमिकी दर्ज होने पर थानाधिकारी नोहर द्वारा जांच शुरू की गई। वारदात खुलासा का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि मुकदमा में पूर्व में मुल्जिमान श्रवण कुमार, अंकित कुमार, जसवन्तसिहं उर्फ जस्सी को गिरफतार कर बाद अनुसंधान जेसी करवाया गया एवं फरार चल रहे मुख्य मुल्जिम गगनदीप उर्फ गोल्डी पुत्र औमप्रकाश जाति नायक उम्र 25 साल निवासी भोगराना हाल वार्ड 02 साहवा बाईपास नोहर को टीम के द्वारा अथक प्रयास कर गिरफतार किया गया। मुलजिम गगनदीप उर्फ गोल्डी से अनुसंधान जारी है।