झालावाड़ की मानव तस्करी विरोधी यूनिट ने बालश्रम से मुक्त बालक करवाया

0
454

मनोहरथाना में विशेष अभियान आवाज का प्रारंभ।

आज दिनांक 16.10.2020 को एक बालक को थाना रायपुर में एक ढाबे से बालश्रम से मुक्त कराया जाकर बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया दुकान मालिक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया।

इस कार्यवाही में श्री घनश्याम स०उ०नि० थाना रायपुर एवं मानव तस्करी विरोधी यूनिट से श्री शाहिद खान हैड कानि. नं. 855, श्रीमती सुल्ताना खानम महिला कानि. नं. 1063 एवं कोर्डिनेटर श्री लोकेश पाटीदार चाईल्ड लाईन झालावाड़ द्वारा कार्यवाही की गई। आगे भी यह इस तरह की कार्यवाही की जाती रहेगी।

झालावाड पुलिस की अभिनव पहल आवाज जिसमें महिलाओं. बालिकाओं की सुरक्षार्थ चलाये गए जागरूकता अभियान के क्रम में आज टीम आवाज द्वारा मनोहरथाना क्षेत्र के कस्बा मनोहरथाना व ग्राम पंचायत ठिकरिया में कार्यक्रम आयोजित कर महिला व बालिकाओं को उनके अधिकारों, कानूनों प्रति जागरूक किया गया।

कार्यक्रम में उपखण्ड अधिकारी श्री मुनिदेव यादव पुलिस उपाधीक्षक श्री दुर्गाराम चौधरी, थानाधिकारी श्री अजीत मेघवंशी, अभियान “आवाज’ (आवाज- Action against woman related crime and awareness for justice) टीम प्रभारी एएसआई श्रीमती कृष्णा चन्द्रावत, हैड कांस्टेबल मदन गुर्जर, हेमलता श्रंगी, संतोष चन्द्रावत, रेखा शर्मा द्वारा विभिन्न विषयों पर जानकारी दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here