फायर आम्म्स के प्रयोग से होने वाले अपराध यथा हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती, लूट आदि से पिडित व्यक्ति के साथ-साथ समाज में अत्यधिक भय का वातावरण पैदा होता है। समाज में भय मुक्त वातावरण की घटनाओं पर पूर्ण अंकुश लगाने के लिये ऑपरेशन ACTION AGAINST GUN (AAG) के तहत धरपकड, रेड, नाकाबन्दी एवं इन्टेलिजेन्स कलेक्शन के आधार पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए फायर आम्म्स का उपयोग करने वालों के साथ साथ फायर आर्म्स की सप्लाई में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ भी कार्यवाही करने के संबंध में निर्देशित किया गया था।
इसी अभियान के तहत आज दिनांक 10.10.2020 को पुलिस थाना ब्रह्मपुरी जयपुर उत्तर द्वारा अलग अलग स्थानों से 2 अवैध देशी कट्टे बरामद किया जाकर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
कार्यवाही- ऑपरेशन ‘ACTION AGAINST GUN (AAG) के तहत श्री राजीव पचार डीसीपी, जयपुर उत्तर, के निर्देशन में श्री सुमित गुप्ता, अति. पुलिस उपायुक्त, जयपुर उत्तर प्रथम व सहायक पुलिस आयुक्त, आमेर श्री सौरभ तिवाडी के नेतृत्व में थानाधिकारी श्री भारत सिंह राठौड पु.नि. व उनकी टीम श्री बद्रीनारायण हैड कानि., प्रदीप कुमार कानि., राकेश कुमार व सुबेसिंह हैड कानि. अनिल कुमार कानि. व प्रदीप कुमार कानि. द्वारा इलाका थाना ब्रह्मपुरी जयपुर उत्तर में अवैध हथियार रखने वालों पर निगरानी रखी जाकर प्रभावी कार्यवाही करते हुए मुल्जिम अक्षय गुर्जर उर्फ आसु से 1 अवैध देशी कट्टा सब्जी मण्डी जयसिंहपुरा खोर से एवं मुल्जिम विशाल कल्याणी से 1 अवैध देशी कट्टा पुराना रामगढ बस स्टैण्ड आमेर रोड जयपुर से बरामद किये गये है। दोनो मामलों में प्रकरण दर्ज किया जाकर हथियारो के संबंध में विस्तृत अनुसंधान किया जा रहा है । पूर्व में भी इसी अभियान के तहत 1 मुल्जिम को गिरफ्तार किया जाकर 1 अवैध देशी कट्टा बरामद किया जा चुका है।
अपराधियो का विवरण कुछ इस प्रकार है।
- अक्षय गुर्जर उर्फ आशु पुत्र श्री सुरेश कुमार जाति गुर्जर जाति गुर्जर निवासी म.न. 284 मैसोंवालों का मोहल्ला पुलिस थाना सुभाष चौक जयपुर हाल म.न. 186 रोहित नगर चतुर्थ केशव विद्यापीठ रोड जयसिंहपुरा खोर पुलिस थाना ब्रह्मपुरी जयपुर 2. विशाल कल्याणी पुत्र श्री बबलू जाति हरिजन उम्र 20 वर्ष निवासी म.न. 38 बालानन्द जी का रास्ता पुलिस